यादों के झरोखे और वो पुरानी तस्वीरें

मेरा नाम चिन चिन चू, चिन चिन चू बाबा चिन चिन चू रात चांदनी मैं और तू, हैलो मिस्टर हाउ डू यू डू 60 के दशक में आई फिल्म हावडा ब्रिज का ये गाना तो आप सबने जरुर सुना ही होगा। जब मैं छोटी थी तो ये गाना मेरा फेवरेट हुआ करता था क्योंकि इस गाने पर मैनें अपने स्कूल के वार्षिकोत्सव में डान्स किया था और इसके लिए खास एक सफेद रंग का फ्राॅक खरीदा था। ऐसे घर पेे एक दिन सब लोग हमारे बचपन की हरकतें हम बच्चों को बता रहे थे कि अचानक से मुझे इस गाने से जुड़ी बचपन की याद आई। मैनें मां से पूछा कि और कुछ बताओं क्या-क्या करते थे हम। मां बोली कि रोज स्कूल से आने के बाद घर में सबका हाथ पकड़ कर गाना गाती रहती थी और सबको अपने साथ डान्स कराती रहती थी। आगे कुछ और पूछने और बताने से पहले ही मां ने कहा कि एक काम करो जाके पुरानी ऐलबम देख लो। उसमें पुराने फोटोस होंगे। Picture Source- Google फिर खुला यादों का पिटारा। जब मैंने देखी अपने बचपन की ढ़ेर सारी तस्वीरें। भले ही वो सब कुछ याद नहीं है पर खुद की इतनी पुरानी तस्वीरे दे...